अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर सड़क का नामकरण

शहर के मोतीबाग वार्ड सात में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में एक सड़क का नामकरण किया गया

By AWADHESH KUMAR | December 25, 2025 8:40 PM

किशनगंज शहर के मोतीबाग वार्ड सात में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में एक सड़क का नामकरण किया गया. इस अवसर पर मोतीबाग स्थित वार्ड सात में अटल बिहारी वाजपेई मार्ग सड़क का नामकरण किया गया. इस उपलक्ष पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, भाजपा नगर अध्यक्ष सह वार्ड परिषद प्रतिनिधि अरविंद मंडल, भाजपा जिला मंत्री मनीष सिन्हा, वार्ड सदस्य शम्भू चौहान, शंकर दास, कुंदन राजभर, मुरली महतो, संतोष पोदार और अन्य लोग मौजूद थे. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन और कार्यों को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है