भूमि रिकार्ड की अशुद्धियों को दूर करने के लिए 16 से चलेगा राजस्व महा अभियान
टेढ़ागाछ में आगामी 16 सितंबर से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा लगाए जाने वाले शिविरों को लेकर आम रैयतों को जागरूक किया जा रहा है.
टेढ़ागाछ. टेढ़ागाछ में आगामी 16 सितंबर से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा लगाए जाने वाले शिविरों को लेकर आम रैयतों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि शिविर में आकर अपनी समस्या का निष्पादन करा सके. टेढ़ागाछ सीओ शशि कुमार ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा राज्य भर में भूमि रिकॉर्ड की अशुद्धियों को दूर करने के उद्देश्य से विशेष राजस्व महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है. यह अभियान में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा. 16 अगस्त से 15 सितंबर तक प्रत्येक रैयत के घर जाकर राजस्व विभाग द्वारा जमाबंदी पंजी एवं आवेदन प्रपत्र के साथ कागजातों का वितरण करेंगे. 19 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रत्येक पंचायत सरकार भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. उक्त शिविर में आम रैयत उपलब्ध कराये प्रपत्रों को भरकर जमा करेंगे. रैयत जमाबंदी में अपना नाम खाता खेसरा रकबा एवं लगान की अशुद्धियों को सुधार कर प्रपत्र शिविर में जमा करेंगे. जमाबंदी रैयत की मृत्यु के उपरांत उत्तराधिकारी के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी के सृजन हेतु प्रपत्र शिविर में जमा किया जा सकता है. संयुक्त जमाबन्दी में आपसी सहमति या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी के सृजन हेतु प्रपत्र शिविर में जमा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
