दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में राजस्व कर्मचारी निलंबित
दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में राजस्व कर्मचारी निलंबित
ऑडियो साक्ष्य के आधार पर भ्रष्टाचार की पुष्टि,अंचल पोठिया के राजस्व कर्मचारी निलंबित किशनगंज. पोठिया अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार झा को दाखिल खारिज के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. यह कार्रवाई किशनगंज के कांग्रेसी विधायक मो. कमरूल होदा द्वारा जिला पदाधिकारी को साक्ष्यों के साथ सौंपे गए आवेदन के बाद की गई. आवेदन में राजस्व कर्मचारी पर खुलेआम रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को जांच करने का आदेश दिया. जांच में प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि मिथिलेश कुमार झा पर लगे आरोप सत्य हैं. इसके बाद जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि वे जांच प्रतिवेदन व परिवाद पत्र की प्रति प्रेषित कर, प्रमाणित आरोपों के आधार पर प्रपत्र-क के अनुसार आरोप पत्र तैयार करें और अविलंब विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करें. इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने जैसी अवैध गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
