मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता

सीएचसी ठाकुरगंज में समीक्षा बैठक, अधिकारियों ने दिए निर्देश

By AWADHESH KUMAR | November 15, 2025 7:04 PM

-सीएचसी ठाकुरगंज में समीक्षा बैठक, अधिकारियों ने दिए निर्देशकिशनगंज

जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने अपने प्रयासों को गतिशील किया है. गर्भवती महिलाओं की समय पर पहचान, चौथी एएनसी जांच, सुरक्षित संस्थागत प्रसव, नवजात देखभाल और नियमित टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों स्तरों पर समन्वित रणनीति अपनाई जा रही है. गांवों में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी गर्भवती महिला या नवजात आवश्यक सेवाओं से वंचित न रहे.

जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान समय पर एएनसी जांच, हाई-रिस्क गर्भावस्थाओं की पहचान, एम्बुलेंस उपलब्धता और संस्थागत प्रसव को सुनिश्चित करके ही सुरक्षित मातृत्व का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है. नियमित टीकाकरण और प्रसव सेवाओं की निरंतरता किसी भी जिले की मातृ-शिशु मृत्यु दर प्रगति का आधार होती है.

वर्तमान सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि जिला स्वास्थ्य टीम पूर्णत: एमसीएच सूचकांकों को सुधारने के लिए फील्ड में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की चौथी एएनसी, एनीमिया परीक्षण, टीटनेस डोज, सुरक्षित संस्थागत प्रसव और प्रसवोत्तर देखभाल को लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

सीएचसी ठाकुरगंज में समीक्षा, एमसीएच, एमआर अभियान और अन्य कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा

शनिवार को सीएचसी ठाकुरगंज में एएनएम और आशा फैसिलिटेटर्स के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मातृ-शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सभी आवश्यक कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में एमआर-1 व एमआर-2 टीकाकरण अभियान की स्थिति, गर्भवती महिलाओं में एनसीडी री स्क्रिनिंग के जरिए मधुमेह और उच्च रक्तचाप की पहचान, एएनएमओएल और आरसीएच पोर्टल की एंट्री की अद्यतन स्थिति, परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता, दवाओं की आपूर्ति व्यवस्था और टेलीकन्सल्टेशन की नियमितता पर विस्तृत चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है