साइबर पुलिस ने रिकवर कराया तीन हजार रुपये

फोन पे फ्रॉड से संबंधित राशि शनिवार को साइबर थाना द्वारा पीड़ित को लौटाया गया

By SHARATH TRIPATHI | December 15, 2025 11:07 PM

किशनगंज

फोन पे फ्रॉड से संबंधित राशि शनिवार को साइबर थाना द्वारा पीड़ित को लौटाया गया. कुल तीन हजार रुपए की राशि लौटाई गई. पीड़ित युवक के द्वारा संबंधित शिकायत साइबर थाना में दर्ज करवाई गई थी. दर्ज शिक़ायत के बाद धोखाधड़ी राशि को पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक स्थानांतरित करवाया गया. पुलिस के द्वारा आमजनों से अपील की गई है कि किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक या केवाईसी अपडेट के नाम पर मांगी गई जानकारी साझा न करे. किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत सायबर हेल्पलाइन 1930 या निकटतम थाना में सूचना दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है