18 से 26 दिसंबर तक राम कथा का होगा आयोजन

शहर के लोहारपट्टी स्थित शिवशक्ति धाम मंदिर में श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा

By AWADHESH KUMAR | December 12, 2025 8:58 PM

किशनगंज शहर के लोहारपट्टी स्थित शिवशक्ति धाम मंदिर में श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव की शुरुआत 18 दिसंबर से होगी व 26 दिसंबर को समापन होगा. 27 दिसंबर को महाप्रसाद वितरण किया जाएगा. अयोध्या से आने वाले बाल व्यास अमन शास्त्री महाराज के द्वारा प्रवचन दिया जाएगा. आयोजन समिति के द्वारा आयोजन की तैयारी की जा रही है. कथा स्थल को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. आयोजन समिति के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल ने बताया कि भव्य आयोजन के लिए तैयारिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है