प्लास्टिक पर रोक लगाने शक्ति से होगा छापेमारी

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति, एकल उपयोग प्लास्टिक फॉरेस्ट टास्क फोर्स एवं गंगा समिति की संयुक्त बैठक की गई

By AWADHESH KUMAR | September 6, 2025 6:12 PM

किशनगंज

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति, एकल उपयोग प्लास्टिक फॉरेस्ट टास्क फोर्स एवं गंगा समिति की संयुक्त बैठक की गई. बैठक में बताया कि देव घाट स्थित सीढ़ी घाट निर्माण कार्य का सर्वेक्षण किया जा चुका है. अगले दो दिनों में निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. निर्देश दिया गया कि आगामी छठ पर्व के पूर्व निर्माण एवं घाट की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाये.

जिले में प्लास्टिक पर रोक को कड़ाई से लागू करने हेतु छापेमारी अभियान चलाने को लेकर चर्चा हुई. नियमों के उल्लंघन पर फाइन की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी निबंधित एवं गैर-निबंधित अस्पतालों की जांच कर यह सुनिश्चित करें कि जैव-अवशिष्ट पदार्थ का उचित निस्तारण हो रहा है. सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी भवन निर्माणाधीन स्थलों को ग्रीन नेट से ढकना अनिवार्य होगा. नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी इसके अनुपालन की निगरानी करेंगे. पार्क निर्माण के संदर्भ में कहा गया कि बहादुरगंज नगर पंचायत द्वारा डीपीआर तैयार कर मुख्यालय भेजा जा चुका है. किशनगंज नगर परिषद में पार्क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसे दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है