किसानों को रबी सब्जी बीज किट का किया वितरण

पोठिया प्रखंड अंतर्गत गनियाबाड़ी आदिवासी टोला में बुधवार को रबी सब्जी बीज किट वितरण कार्यक्रम तथा एक दिवसीय कुपोषण उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम किया गया

By AWADHESH KUMAR | December 10, 2025 7:07 PM

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड अंतर्गत गनियाबाड़ी आदिवासी टोला में बुधवार को रबी सब्जी बीज किट वितरण कार्यक्रम तथा एक दिवसीय कुपोषण उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम किया गया. यह कार्यक्रम विस्तार शिक्षा विभाग डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी के तत्वावधान में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवं आदिवासी परिवारों में पोषण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सतत सब्जी उत्पादन को प्रोत्साहित करना था. लाभार्थी किसानों को रबी सब्जी बीज किट का वितरण किया गया. किसानों को कुपोषण से निपटने तथा वर्षभर पोषक सब्जियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वैज्ञानिक रसोई बागवानी पद्धतियों की जानकारी दी गई. दीक्षारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 89 छात्र-छात्राएं शिक्षकों के साथ शामिल हुए. विद्यार्थियों द्वारा गांव का आधारभूत सर्वेक्षण किया गया, जिससे परिवारों की वर्तमान पोषण एवं कृषि स्थिति का आकलन किया जा सके. इस दौरान छात्रों की महिला एवं आदिवासी किसानों के साथ सार्थक बातचीत भी हुई, जिसमें स्थानीय कृषि पद्धतियों, खाद्य आदतों तथा पोषण एवं आजीविका से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में डॉ केविन क्रिस्टोफर,डॉ शफी अफ़रोज़, डॉ नेसरा बेगाने तथा डॉ कृष्णा डी के ने सहभागिता की और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. वक्ताओं ने संतुलित आहार, खाद्य विविधीकरण तथा कुपोषण उन्मूलन में सामुदायिक सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही किसानों को स्वास्थ्य एवं आय में सुधार हेतु कम लागत वाली सतत कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. इस पहल ने शैक्षणिक सीख और सामुदायिक सेवा का सफल समन्वय प्रस्तुत किया. ग्रामीणों ने विश्वविद्यालय के इस प्रयास की सराहना की, वहीं विद्यार्थियों को ग्रामीण जीवन की वास्तविकताओं को समझने एवं व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है