गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, योजनाओं का हो प्रभावी क्रियान्वयन
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, योजनाओं का हो प्रभावी क्रियान्वयन
शिक्षा सुधार को लेकर सभी उच्च विद्यालय प्रधानाचार्यों की बैठक नियमित पढ़ाई व विद्यार्थियों की उपस्थिति पर जोर, आधारभूत सुविधाएं व शैक्षणिक प्रगति पर भी चर्चा ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ व प्रभावी बनाने को लेकर हाई स्कूल, ठाकुरगंज में प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य की एक बैठक आहूत की गयी. इस दौरान जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने प्रखंड में शिक्षा का स्तर सुधारने पर बल दिया. विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाज व क्षेत्र के समग्र विकास की नींव है. उन्होंने विद्यालयों में नियमित रूप से पठन-पाठन सुनिश्चित करने पर विशेष बल देते हुए शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि बच्चों की नियमित उपस्थिति ही बेहतर शिक्षण परिणामों का आधार है. विधायक ने यह भी निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित सभी शैक्षणिक योजनाएं, जैसे छात्रवृत्ति, पाठ्यपुस्तक वितरण, पोशाक, मध्याह्न भोजन, साइकिल योजना आदि का लाभ प्रत्येक पात्र विद्यार्थी तक समय पर पहुंचे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा. बैठक में विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, शिक्षकों की कमी, छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति, बोर्ड परीक्षा की तैयारी व शीतकालीन समय-सारणी जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा ने विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल को आश्वस्त किया कि विभागीय स्तर पर सभी विद्यालयों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
