जल जमाव से आमजन परेशान

सरकार के द्वारा जारी किए गए सफाई व्यवस्था के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है.

By AWADHESH KUMAR | August 29, 2025 7:38 PM

ठाकुरगंज ठाकुरगंज नगर में नालियों की नियमित सफाई न होने से जलजमाव की स्थिति बन गई है. बारिश का पानी गलियों, मोहल्लों और दुकानों में घुस गया है. नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है. बीती रात मूसलाधार वर्षा होने के कारण स्टेशन रोड की कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि नालियों की समय पर सफाई न होने से यह समस्या पैदा हुई है. सरकार के द्वारा जारी किए गए सफाई व्यवस्था के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है. इससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों को दुकानों में पानी भरने से आर्थिक नुकसान हो रहा है. हालत यह हो गया है की दुकानदारों को नाली में जमा मलवा खुद ही निकाल कर जल जमाव की समस्या का निवारण करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है