टेढ़ागाछ थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित

शनिवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया

By AWADHESH KUMAR | September 20, 2025 6:36 PM

टेढ़ागाछ शनिवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी शशि कुमार एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से की. जनता दरबार में विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों ने जमीनी विवाद से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए. अधिकारियों ने गंभीरता से सुनवाई करते हुए 10 लंबित मामलों में से दो का निष्पादन आपसी सहमति से कर दिया, जिससे संबंधित पक्षों को बड़ी राहत मिली. वहीं आठ नए मामलों को अगली तिथि पर विचार हेतु रखा गया है. अंचलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार ग्रामीणों के लिए न्याय की सीधी पहुंच है. हमारा प्रयास है कि जमीनी विवादों को आपसी सहमति से सुलझाया जाए ताकि न्यायालयीन प्रक्रिया में समय और धन की बर्बादी से लोग बच सकें. यह पहल समाज में सौहार्द और शांति बनाए रखने में भी कारगर साबित हो रही है. अंचल एवं थाना प्रशासन की संयुक्त पहल से ग्रामीणों ने संतोष जताया और उम्मीद की कि ऐसे प्रयास से भूमि विवादों में कमी आएगी तथा सामाजिक एकता मजबूत होगी. मौके पर राजस्व कर्मचारी एवं डाटा ऑपरेटर राजा कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है