अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली गयी जन जागरूकता रैली
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली गयी जन जागरूकता रैली
कोचाधामन. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को हिन्द खेत मजदूर पंचायत के तत्वावधान में प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के घूरना गांव में जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. हिन्द खेत मजदूर पंचायत के जिला अध्यक्ष मो शकील ने कहा कि कार्य स्थलों पर महिला श्रमिकों की संख्या बढ़ रही है जिससे कार्य स्थल पर उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी हो गई है.काम के लिए मजदूरों का पलायन हो रहा है. उन्होंने सरकार की ओर से महिला श्रमिकों को मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी.प्रदेश महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि निर्माण श्रमिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. महिला श्रमिकों को प्रशिक्षण देने की जरूरत है. इस मौके पर हिन्द खेत मजदूर पंचायत के प्रदेश महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी, कुमार सिंह, सदस्य मिली देवी,शांतोषी देवी, बुलो देवी,उधो देवी, अंजिला खातून, असमत बेगम, अंसारी बेगम, सुंडी बेगम, मंजली मरांडी, संजो मरांडी, लक्सी देवी, सफेरा खातून, शहनाज बेगम, लखन हेमब्रम सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
