नारी सशक्तिकरण् पर प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उमवि में कार्यक्रम आयोजित

पुलिस सप्ताह के दरम्यान सोमवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान नारी सशक्तिकरण व समाज में महिलाओं की भागीदारी पर प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 8:48 PM

ठाकुरगंज.पुलिस सप्ताह के दरम्यान सोमवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान नारी सशक्तिकरण व समाज में महिलाओं की भागीदारी पर प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने संयुक्त रूप से छात्राओं को नारी सशक्तिकरण के शाब्दिक अर्थ संग उनके महत्व को बताया.साथ ही समाज में नारियों के सशक्त भागीदारी पर भी प्रकाश डाला. एसडीपीओ टू ने बताया कि आज के जमाने में छात्राओं को घरेलू हिंसा,नारी अत्याचार के खिलाफ सजग होना आवश्यक है. महिलाओं के लिए थाने में महिला पुलिस हेल्प लाइन संग महिला पुलिस अधिकारी भी तैनात है.कभी भी कोई समस्या हो तो बेहिचक पुलिस की सहायाता ले. थानाध्यक्ष ने भारतीय न्याय संहिता के चैप्टर पांच की जानकारी छात्राओं को दी. इस मौके पर छात्राओं के द्वारा पूछे गए सवाल सोशल मीडिया किस तरह नुकसान दायक है. जबाब देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया का अत्याधिक उपयोग कैरियर के लिए खतरनाक है.कभी अपनी फोटो या अन्य सम्रागी अन्य से शेयर न करे.सोशल मीडिया पर भी कंट्रोल हेतू कई कानून बनाए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है