नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे निजी स्कूल

राज्य सरकार ने सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए यू डायस कोड (जिला शिक्षा सूचना प्रणाली) अनिवार्य कर दिया है

By AWADHESH KUMAR | December 11, 2025 6:52 PM

-बिना निबंधन के ही चल रहा निजी विद्यालय

ठाकुरगंज

राज्य सरकार ने सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए यू डायस कोड (जिला शिक्षा सूचना प्रणाली) अनिवार्य कर दिया है. इसके बावजूद ठाकुरगंज प्रखंड में एक निजी स्कूल चामा पब्लिक स्कूल बिना निबंधन संचालित हो रहा है. पिछले एक साल से संचालित हो रहे इस विद्यालय के बिना यू डायस कोड के संचालन होने के कारण जानने के लिए जब विद्यालय प्रबंधन से प्रयास किया तो एमडी मो इजहार अंसारी ने फोन रिसीव नहीं नहीं किया. वहीं प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश शर्मा से जब संपर्क करने पर उन्होंने स्पष्ट किया स्कूल की तरफ से निबंधन के लिए कोई आवेदन नहीं आया है.

क्या है यू -डायस कोड

यू-डायस कोड 11 अंकों का होता है. ये भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित एक अखिल भारतीय स्तर का स्कूल डेटाबेस है. ये एक तरह का कोड होता है जो कि विद्यालय को दिया जाता है. ये कोड 11 अंकों का होता है. सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग की ओर से दिया जाता है. इस कोड के शुरुआती दो अंक विद्यालय के राज्य को दिखाते हैं. उसके बाद के 2 अंक जिले को और उसके बाद के 2 अंक ब्लॉक, 3 अंक गांव या शहर और आखिरी के 2 अंक विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके मदद से किसी भी विद्यालय की पहचान की जाती है. देश के सभी विद्यालयों सरकार व प्राइवेट को ये कोड लेना अनिवार्य होता है. पोर्टल पर स्कूल की सभी सुविधाओं, शिक्षकों की संख्या, उनकी योग्यता और छात्रों की प्रोफाइल अपलोड करनी होगी.

क्या कहते है अधिकारी

इस मामले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश शर्मा से पूछने पर बताया कि संबंधित स्कूल की तरफ से निबंधन के लिए कोई आवेदन नहीं आया है. उन्होंने जल्द जांच कर कार्रवाई की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है