क्रिसमस की हो रही बाजारों में तैयारी

प्रभु यीशु मसीह के जन्म लेने का दिन क्रिसमस करीब आ गया है

By AWADHESH KUMAR | December 22, 2025 7:11 PM

किशनगंज प्रभु यीशु मसीह के जन्म लेने का दिन क्रिसमस करीब आ गया है. ईसाई समुदाय के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. बात जब क्रिसमस की हो तो सांता की चर्चा स्वाभाविक है. पर्व की उमंग को देखते हुए इस बार नई-नई वेरायटी के सांता व साज-सज्जा के सामान बाजार में उतारे गए हैं. दुकानदार बताते हैं कि त्योहार को लेकर क्रिसमस ट्री, गोशाला, सांता क्लॉज की ड्रेस, सांता मास्क व फेस स्टीकर, सॉफ्ट ट्वायज, डेकोरेशन सेट आदि की बिक्री शुरू है. इधर, बाजार में विभिन्न दुकानों पर क्रिसमस ट्री से लेकर झालर, गिफ्ट कार्ड, सांता क्लॉज की ड्रेस, स्टीकर, बेल व आर्टीफिशियल सांता क्लॉज लोगों का उत्साह बढ़ा रहे हैं. क्रिसमस ट्री, थर्मोकोल व टेडी बियर से बने सांता, क्रिसमस पर बने ग्रीटिंग्स कार्ड्स, मेरी एंड जीसस की प्रतिमा, सांता क्लॉज कैप, सांता का मुखौटा व तरह तरह के स्टीकर्स, क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए तरह-तरह की सामग्री, जैसे – घटियां, ढोलक, टाफी आदि, प्लास्टिक की बेल, सांता क्लॉज की पोशाक लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हैं. इनमें बच्चे सर्वाधिक म्यूजिकल सांता, सांता चश्मा, सांता हेयर बैंड और परियों के पंख, क्राउन व स्टिक पसंद कर रहे हैं. म्यूजिकल सांता को चाबी देते ही ””जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल ऑल द वे. गीत सुनने को मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है