आज सुबह चार घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आज सुबह चार घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

By AWADHESH KUMAR | September 20, 2025 6:39 PM

किशनगंज सुबह छह बजे से दस बजे तक पश्चिम पाली फीडर नंबर एक एवं चार में 11 केवी लाइन के सटे पेड़ की टहनियों की छटनी के कारण कुछ एरिया में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. दुर्गा पूजा में उपभोक्ताओंं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति किया जा सके, इस वजह से मेंटनेंस कार्य किया जा रहा है. इस वजह से शहर के कबीर चौक, कजला मानी, मिलनपल्ली, लाइन पारा, झूलन मंदिर, लाइन खनका, रूईधासा कस्टम चौक, रूईधासा काली मन्दिर, डे मार्केट सब्जी मंडी, शीतला मंदिर व हॉस्पिटल रोड एरिया में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि लाइन बंद होने से पहले अपना कार्य निपटा ले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है