ठाकुरगंज थाना में थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों को दिलायी शपथ

पहल समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है.

By AWADHESH KUMAR | November 27, 2025 7:29 PM

ठाकुरगंज

गुरुवार को ठाकुरगंज थाना परिसर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत लोगो ने शपथ ली. ठाकुरगंज थानाध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को बाल विवाह के रोकने की शपथ दिलाई. इस अवसर पर पुलिसकर्मी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाल विवाह करने वाले माता-पिता के साथ-साथ शादी में शामिल होने वाले सभी कार्य करने वाले व्यक्तियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

विद्यालयों में भी बच्चों ने लिया शपथ

वही ठाकुरगंज के सभी सरकारी स्कुलो में बृहस्पतिवार के दिन छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक संकल्प दिलाया गया. यह पहल समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है. इस बाबत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अवदेश शर्मा ने बताया की बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया. इस दौरान उन्हें आवश्यक बिंदुओं पर शपथ भी दिलाई गई.

बाल

विवाह मुक्त भारत’ अभियान के तहत गतिविधि

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान का हिस्सा है. इस अभियान के तहत देशभर में जन-जागरूकता बढ़ाने और कानून के अनुपालन को सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक ऐसी कुप्रथा है जो बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और उनके भविष्य को गंभीर रूप से प्रभावित करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है