पल्स टू विद्यालय छत्तरगाछ के बच्चों को पुलिस ने किया जागरूक
पोठिया प्रखंड के पल्स टू विद्यालय छत्तरगाछ में शुक्रवार को पुलिस कैंप प्रभारी छत्तरगाछ राम बहादुर शर्मा के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के पल्स टू विद्यालय छत्तरगाछ में शुक्रवार को पुलिस कैंप प्रभारी छत्तरगाछ राम बहादुर शर्मा के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से इमरजेंसी रिस्पोंस सपोर्ट सिस्टम, 112 महिला सुरक्षा, कैरेक्टर वेरिफिकेशन, ट्रैफिक सेफ्टी तथा नारकोटिक ड्रग्स जैस महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी छात्र-छात्राओं की बीच साझा किया. कैंप प्रभारी ने उपस्थित बच्चों को कानून का पालन करने, सुरक्षा से जुड़े उपायों को अपनाने, साइबर जागरूकता बढ़ाने, नशा मुक्ति जैसे नियमों का पालन करने इस प्रकार इन्होंने विद्यार्थियों के एक जिम्मेदार नागरिक बनने जैसे कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया. श्री शर्मा के विशेष फोकस बच्चों पर रहा की स्कूली बच्चे समाज और देश का एक सुनहरा भविष्य है,इसलिए बच्चों को सही दिशा और सुरक्षा के प्रति हमेशा जागरूक रहना अत्यंत आवश्यकता है. इसी तरह उन्होंने सड़क सुरक्षा, छेड़खानी जैसे अहम विषयों पर भी बच्चों से चर्चा की जैसे की शोसल मीडिया की जिम्मेदारी से उपयोग करना,आपत्तिजनक फोटो या वीडियो को वायरल नहीं करना,साइबर अपराध की सूचना संबंधित अधिकारी को देना,अफवाहों से बचाना,आदि दर्जनों बातो की जानकारियों से साझा किया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
