इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस व एसएसबी ने बढ़ायी गश्त

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से शनिवार को संयुक्त गश्त की गयी.

By AWADHESH KUMAR | November 29, 2025 8:31 PM

गलगलिया. भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से शनिवार को संयुक्त गश्त की गयी. 19वीं वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज के अंतर्गत की समवाय के अंतर्गत सीमा चौकी कुर्लीकोट पर एसएसबी और कुर्लीकोट थाना की पुलिस नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने यह गश्त संचालित की. इस दौरान दोनों सुरक्षा बलों की टीमों ने सीमावर्ती गांवों का भ्रमण किया और स्थानीय नागरिकों से सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की. संयुक्त गश्त का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करना था. इसका लक्ष्य सीमा पार गतिविधियों, तस्करी और अवैध आवागमन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाना है. कुर्लीकोट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित चौकीदार को दें. इस संयुक्त पहल को सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. संयुक्त पेट्रोलिंग में कुर्लीकोट थाना की पुलिस एसएसबी और नेपाल एपीएफ ने बॉर्डर एरिया के सभी जगह का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश के साथ-साथ सीमा पर करी निगरानी रखने की निर्देश भी दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है