जुलूस में जगह-जगह खिलाडियों ने दिखाया लाठी खेल

चेहल्लुम का पर्व गुरुवार को संपन्न हो गया है. पौआखाली नगर में ताजिया जुलूस के दौरान बडी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी

By AWADHESH KUMAR | August 16, 2025 7:01 PM

पौआखाली. चेहल्लुम का पर्व गुरुवार को संपन्न हो गया है. पौआखाली नगर में ताजिया जुलूस के दौरान बडी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. किशनगंज से एसडीएम अनिकेत कुमार, ठाकुरगंज से एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह, बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ मृत्युंजय कुमार सहित पौआखाली, बहादुरगंज, जियापोखर, सुखानी, पाठामारी थाने के थानाध्यक्ष अंकित सिंह, संदीप कुमार, बिकास कुमार, धरमपाल कुमार, आनंद कुमार तैनात थे. जुलूस आयोजन के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस वाहन और अग्निशमन दस्ता की टीम भी मौजूद थे. स्थानीय चेहल्लुम कमेटी ने प्रशासन के द्वारा नगर के चिन्हित मार्गों में ताजिया जुलूस का आयोजन किया. जुलूस में काफी संख्या में भीड़ उमड़ी थी. जुलूस में शामिल खिलाड़ियों ने जगह जगह लाठी खेल करतब का आयोजन किया. शाम चार बजे लक्ष्मी चौक पर एक घंटे तक अखाड़े के खिलाड़ियों ने मुख्य मार्ग पर कई हैरतंगेज करतब दिखाए. उसके बाद नानकार ईदगाह मैदान में अखाड़ा का आगमन हुआ, जहां अखाड़े और मेले में महिला पुरुष बच्चे बूढ़े हर शख्स पहुंचकर अखाड़ा और मेला का आनंद उठाया. चेहल्लुम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में मुख्य पार्षद एवम उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, अबूनसर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज राय, हाफिज साजिद, अबूजर आलम, कामरान खान, जरदिश आलम, हनीफ आलम के अलावे प्रदीप सिन्हा, शमसुल हक सक्रिय भूमिका में दिखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है