उमवि भाग वैसा में किया गया पौधरोपण

पत्तों के रस के सेवन से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है.

By AWADHESH KUMAR | August 28, 2025 7:50 PM

कोचाधामन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाग बैसा में यूको क्लब के सदस्यों के साथ विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा पौधरोपण किया गया.इस दौरान विद्यालय में जगह – जगह तुलसी के पौधे लगाए गये. विद्यालय के सहायक शिक्षक अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि तसी के पत्तों में एक औषधि गुण होते हैं. इसके पत्तों के रस के सेवन से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है. कब्ज, गैस एसिडिटी जैसे समस्याओं से राहत मिलती है. उन्होंने यूको क्लब के सदस्यों से कहा कि अपने अपने घरों में भी तुलसी के पौधे लगाए. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील मांझी सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है