समाहरणालय परिसर में किया गया पौधरोपणो

सेवा पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय पौधरोपण अभियान के तहत गुरूवार को समाहरणालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

By AWADHESH KUMAR | September 18, 2025 7:24 PM

किशनगंज सेवा पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय पौधरोपण अभियान के तहत गुरूवार को समाहरणालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, वन क्षेत्र पदाधिकारी अंशुमन कुमार सहित जिला प्रशासन की ओर से पौधारोपण किया गया. 17 सितंबर से दो अक्टूबर 2025 तक “सेवा पर्व” मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत औसतन 10,000 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक से यह प्रेरणादायी आह्वान किया गया कि वे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और पर्यावरण संरक्षण के इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है