दुल्हन की तरह सजा पिंक बूथ, महिला वोटरों में उत्साह
दिघलबैंक प्रखंड में बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण और उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ
दिघलबैंक. दिघलबैंक प्रखंड में बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण और उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस बार निर्वाचन आयोग ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनोखी पहल की है. प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 65 को ‘पिंक बूथ’ के रूप में बनाया गया, जहांं सभी मतदान कर्मी महिलाएं थीं. इस मतदान केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया गया, ताकि मतदाताओं में आकर्षण और उत्साह दोनों बढ़े. पूरा केंद्र गुलाबी रंग की सजावट, फूलों की मालाओं और आकर्षक रंगीन पर्दों से सुसज्जित किया गया था. महिला मतदान कर्मी पारंपरिक परिधान में मुस्कुराते हुए मतदाताओं का स्वागत करती नजर आईं. इस पहल का उद्देश्य महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना और मतदान प्रक्रिया में समानता का संदेश देना रहा. मतदाताओं ने भी इस विशेष बूथ की सराहना की और फोटो खींचने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, पिंक बूथ ने मतदान को एक उत्सव का रूप दे दिया, जिससे मतदाताओं में लोकतंत्र के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है. दिघलबैंक का यह पिंक बूथ नारी शक्ति और लोकतंत्र के संगम की एक सुंदर मिसाल बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
