कलवार समाज के लोगों ने किया बलभद्र पूजा

हर साल की तरह इस साल भी कलवार समाज की ओर से भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना रविवार को पुरबपाली रोड एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निकट पासवान चौक भगत हॉस्पिटल परिसर में की गई

By AWADHESH KUMAR | September 7, 2025 6:00 PM

किशनगंज हर साल की तरह इस साल भी कलवार समाज की ओर से भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना रविवार को पुरबपाली रोड एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निकट पासवान चौक भगत हॉस्पिटल परिसर में की गई. जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और भगवान बलभद्र के चरणों में मत्था टेका और सुख समृद्धि की कामना की. पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण हुआ. समाज के लोगों ने सामूहिक भोजन किया. मौके पर कलवार समाज के लोगों ने अपने कुलदेवता भगवान बलभद्र जी की पूजा अर्चना के साथ सामाजिक एकता पर बल दिया. इस मौके पर समाज के अध्यक्ष धनंजय जायसवाल, भगत हॉस्पिटल के संचालक डॉ प्रभाकर कुमार, प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ शिव कुमार, डॉ संजीव चौधरी, डॉ एसएस भारती, डॉ गजेंद्र कुमार, सुरेश भगत, बुलेट भगत, संजय भगत, श्रीराम गुप्ता, गौतम भगत, रितेश भगत, मनोज भगत, पप्पू चौधरी, डॉ संजय भगत सहित बड़ी संख्या में कलवार समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है