चिचुआबाडी चौक पर लगने वाले जाम से लोग परेशान

पोठिया प्रखंड के चिचुआबाडी चौक पर लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है

By AWADHESH KUMAR | December 18, 2025 8:19 PM

किशनगंज पोठिया प्रखंड के चिचुआबाडी चौक पर लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है. किशनगंज से ठाकुरगंज या फिर ठाकुरगंज से पोठिया ब्लॉक या बंगाल के इस्लामपुर जाने के लिए चिचुआबाडी चौक का इस्तेमाल करना पड़ता है. ऐसे प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं. चौक पर ईरिक्शा, टेम्पो और मैजिक वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है. वहीं यहां से गुजरने वाले सवारी बसों व अन्य वाहनों का भी पड़ाव यहां होता है. इस वजह से ट्रैफिक के भारी दबाव की वजह से आए दिन जाम लग जाता है और लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगो का कहना है कि जाम लगने से काफी समय बर्बाद हो जाता है. उन्होंने जिला प्रशासन से इस जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थायी समाधान की मांग की है. समय के साथ बढ़ती आबादी और बढ़ती वाहनों की संख्या ने इस जाम को और अधिक भयावह बना दिया है. कई बार तो काफी देर तक लोगो को इस जाम में फंसना पड़ता है. स्थानीय लोगो ने बताया कि इसके लिए ठोस व कारगर कदम उठाने की जरूरत है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है