अंबेडकर समग्र योजना अभियान में एससी-एसटी वर्ग के लोगों को शिविर में दिया जा रहा कई योजनाओं का कार्ड
डीएम विशाल राज ने बुधवार को पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित केशोरझाड़ा आदिवासी टोले में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा शिविर का निरीक्षण किया. शिविर में उन्होंने अनुसूचित जनजाति समुदाय के दर्जनों लोगों को जन्म एवं मृत्य प्रमाण पत्र, ई-श्रमकार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड आदि का वितरण किया.
पहाड़कट्टा.डीएम विशाल राज ने बुधवार को पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित केशोरझाड़ा आदिवासी टोले में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा शिविर का निरीक्षण किया. शिविर में उन्होंने अनुसूचित जनजाति समुदाय के दर्जनों लोगों को जन्म एवं मृत्य प्रमाण पत्र, ई-श्रमकार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड आदि का वितरण किया. बता दें कि प्रखंड के सभी 11 पंचायतों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में पहुंचे लोगों को अधिकारियों ने पेंशन योजना, जन्म प्रमाण-पत्र, बासगीत पर्चा, मनरेगा जॉब कार्ड, शौचालय निर्माण, नल-जल, अंचल से संबधित कार्यो की जानकारी देते हुए आवेदन प्राप्त किया. लोगों से प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए है. डीएम विशाल राज ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तक पहुंचने के उद्देश्य से हर टोला, हर परिवार, हर सेवा के संकल्प के साथ सभी महादलित एवं आदिवासी टोले में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को विशेष शिविर लगाया जा रहा है. शिविर का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महादलित टोले या गांव में निवासरत कोई भी पात्र परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाय. शिविर के माध्यम से 22 प्रमुख योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. सभी योजनाओं का त्वरित लाभ देने के साथ-साथ बिजली, पानी, शौचालय और आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने महादलित समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित तिथियों में शिविर में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान अवश्य करा लें. सीओ मोहित राज ने बताया कि इस शिविर में अंचल कार्यालय की ओर से दो महत्वपूर्ण योजनाएं बासगीत पर्चा एवं बंदोबस्ती कार्य शामिल है. रायपुर पंचायत में कुल 24 भूमिहीन परिवारों का सर्वे हुआ है. जिसपर राजस्व कर्मचारी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए है. मौके पर बीडीओ मो आसिफ, सीओ मोहित राज,जिला कल्याण पदाधिकारी, विकास मित्र, पीआरएस, टोला सेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
