श्री निवास रामानूजन टैलेंट सर्च टेस्ट के प्रतिभागी हुए सम्मानित
कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी में रुस्तम अली बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में कक्षा नौ व 11वीं के छात्रों के लिए श्री निवास रामानूजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्टस -2025 प्रतियोगिता परीक्षा हुई
किशनगंज कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी में रुस्तम अली बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में कक्षा नौ व 11वीं के छात्रों के लिए श्री निवास रामानूजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्टस -2025 प्रतियोगिता परीक्षा हुई. जिसमें पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया. समारोह में सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुमित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नौशाद आलम सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे. यह प्रतियोगिता पूरे बिहार में कक्षा छह से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए 29 और 30 नवंबर व एक दिसंबर को किया गया था. जिसमें प्रत्येक जिले से कक्षावार केवल 10-10 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. जिले से कक्षा नौ के चयनित 10 छात्रों में से दो छात्र तथा कक्षा 11 के चयनित 10 छात्रों में से पांच छात्र रुस्तम अली बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय से उत्तीर्ण हुए, जो विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है. प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 11वीं के छात्र मो नवाब आलम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पटना जिला में आयोजित समारोह में आमंत्रित कर 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया . इसके अतिरिक्त गुफरान राही (कक्षा-11) तीसरा स्थान, मो शाद फरजाद (कक्षा-11) चौथा स्थान, मो रागिब अनवर (कक्षा-11) छठा स्थान, मो शिराजुल इस्लाम (कक्षा-11) नौवे स्थान, मो रिजवान (कक्षा-09) पांचवे स्थान एवं मो अरशद (कक्षा-09) सातवां स्थान प्राप्त कर जिला स्तर पर आमंत्रित किए गए, समारोह के दौरान सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, सुमित कुमार, के द्वारा सभी सफल छात्रों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. उन्होंने छात्रों की उपलब्धि की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा निरंतर मेहनत एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
