कार की ठोकर से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत
शहर के मारवाड़ी कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.
किशनगंज.शहर के मारवाड़ी कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. प्रखंड के फुलवाड़ी में रहने वाले मजदूर सनोज महतो का डेढ़ वर्षीय बेटा दिव्यांशु उर्फ कालू एक कार की चपेट में आया गया था. बताया जाता है कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मारवाड़ी कॉलेज के समीप एक कार ने बच्चे को ठोकर मार दी. ठोकर से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. सूचना पर सदर थाना की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
