नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने की समीक्षा बैठक, कहा समय पर काम पूरा नहीं होने पर नपेंगे अधिकारी

बैठक में नगर परिषद किशनगंज के अंतर्गत HFA 2.0 में चयनित 334 लाभुकों में से 100 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित कर दी गई है

By AWADHESH KUMAR | August 29, 2025 7:19 PM

किशनगंज नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में जिले के सभी नगर निकायों, बुडको एवं मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से संबंधित विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक की शुरुआत मंत्री ने उपस्थित सदस्यों का परिचय प्राप्त करते हुए की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया गया है तथा सभी नगर निकाय समय पर अधियाचना प्रस्तुत कर निधि का उपयोग सुनिश्चित करें. बैठक में नगर परिषद किशनगंज के अंतर्गत HFA 2.0 में चयनित 334 लाभुकों में से 100 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित कर दी गई है तथा शेष 234 लाभुकों का प्रोजेक्ट अग्रेतर कार्रवाई हेतु विभाग को भेजा गया है. मंत्री ने साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिया कि डोर-टू-डोर कचरा उठाव एवं नालों की सफाई का कार्य आउट सोरसिंग एजेंसी के माध्यम से हो रहा है, परंतु इसकी नियमित मॉनिटरिंग आवश्यक है. डीएम को निर्देश दिया कि सुबह के समय नगर भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करें. नगर पंचायत बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज में सम्राट अशोक भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रगति पर है. इसी प्रकार हर घर नल का जल योजना फेज -1 एवं फेज–2 में बुडको के द्वारा कार्य संपादित किया जा रहा है, वहीं पौआखाली में पीएचईडी के द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसका रख-रखाव वर्ष 2026 तक किया जाएगा. मंत्री ने स्पष्ट किया कि 15वीं वित्त आयोग की योजना में 30 प्रतिशत राशि का उपयोग इस योजना पर किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में लगभग 2000 योजनाएं क्रियान्वयनाधीन हैं. वर्ष 2025-26 में लगभग 1100 योजनाओं का संचालन किया जा रहा है तथा आगामी 15 सितम्बर को लगभग 300 योजनाओं का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि बुडको द्वारा संचालित सभी अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए. पदाधिकारियों को प्रतिदिन योजनाओं की मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है तथा रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. मंत्री ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग से सभी जिलों को पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई गई है, किंतु किशनगंज जिला कार्य निष्पादन में अग्रणी रहा है. उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को शहर एवं नगर निकायों के समग्र विकास हेतु सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया. जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक में मानदेय वृद्धि, प्रेम पुल निर्माण, सड़क एवं नाला निर्माण आदि विषयों से संबंधित मांगें भी मंत्री के समक्ष रखी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है