नशा मुक्त भारत अभियान की वर्षगांठ पर बुनियाद केंद्र में शपथ कार्यक्रम

नशा मुक्त भारत अभियान की वर्षगांठ पर बुनियाद केंद्र में शपथ कार्यक्रम

By AWADHESH KUMAR | November 19, 2025 12:06 AM

किशनगंज. नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुनियाद केंद्र, किशनगंज में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक नूरी बेगम ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई व नशा के विभिन्न दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की. जिला प्रबंधक ने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार व समाज-सभी के लिए विनाशकारी है. जागरूकता व संकल्प से ही समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सकता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुनियाद केंद्र के तकनीकी कर्मी मो नौशाद आलम, आलोक कुमार वर्मा, मो असीम कमर के साथ-साथ बुनियाद केंद्र के लाभुकगण व युवा कौशल केंद्र, प्रखंड किशनगंज के छात्र व शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए सक्रिय योगदान देने व जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है