हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मोतिहारा का एनक्यूएएस आकलन संपन्न, राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणन की दिशा में बड़ा कदम
निरीक्षण ने यह साबित कर दिया है कि हमारा स्वास्थ्य तंत्र लगातार गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
राष्ट्रीय असेसर टीम ने किया निरीक्षण, व्यक्त की संतुष्टिप्रतिनिधि, किशनगंज जिले की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में एक अहम पहल हुई है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मोतिहारा का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत राष्ट्रीय स्तर पर आकलन संपन्न हुआ. स्वास्थ्य संस्थानों के लिए यह प्रमाणन उस मानक की पुष्टि करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि मरीजों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं तय गुणवत्ता और सुरक्षा के साथ मिलें. जिले के लिए यह उपलब्धि न केवल प्रतिष्ठा का विषय है बल्कि भविष्य में अन्य एचडब्लूसी को भी इसी राह पर अग्रसर करेगी.
राष्ट्रीय असेसर टीम ने किया निरीक्षण
शुक्रवार को राष्ट्रीय असेसर डॉ दयासिस साहू और श्री मुकेश कुमार ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मोतिहारा का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों की देखभाल और रिकार्ड संधारण की गहन समीक्षा की. टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर उनकी कार्यप्रणाली को समझा और मरीजों की संतुष्टि का आकलन किया. निरीक्षण के बाद टीम ने अपनी संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए गंभीर और ठोस प्रयास हो रहे हैं.
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा बदलाव
सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मोतिहारा का राष्ट्रीय असेसरों द्वारा आकलन होना जिले के लिए गर्व की बात है. इस निरीक्षण ने यह साबित कर दिया है कि हमारा स्वास्थ्य तंत्र लगातार गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनजिम ने बताया कि एनक्यूएएस प्रमाणन स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम देगा. यह न केवल संसाधनों के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करेगा बल्कि इससे स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा. सबसे बड़ी उपलब्धि यह होगी कि आमजन को राष्ट्रीय मानक के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी. “
–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
