नल-जल योजना पूरी; फिर भी नहीं मिल रहा पानी, ग्रामीणों में आक्रोश
नल-जल योजना पूरी; फिर भी नहीं मिल रहा पानी, ग्रामीणों में आक्रोश
किशनगंज. दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ताराबाड़ी के कचहरी बस्ती गांव के वार्ड संख्या तीन में नल-जल योजना का कार्य काफी समय पहले ही पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन योजना शुरू होने के बावजूद आज तक जलापूर्ति चालू नहीं की जा सकी है. इससे वार्ड के सभी परिवारों को पेयजल के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि घर-घर नल लगाए जा चुके हैं और पूरी पाइपलाइन भी बिछा दी गयी है, इसके बावजूद एक बूंद पानी नसीब नहीं हो रहा है. मजबूरी में लोगों को दूर-दराज के चापाकलों, कुओं या अन्य अस्थायी स्रोतों से पानी लाना पड़ता है, जिससे खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग और जिम्मेदार कर्मियों को मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद जलापूर्ति शुरू नहीं होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. वार्ड के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नल-जल योजना को शीघ्र चालू कराया जाये, ताकि उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ तभी सार्थक होगा, जब समय पर व नियमित रूप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
