लोहारपट्टी रोड में लगने वाले जाम से नहीं मिल पा रही राहत

शहर के लोहारपट्टी रोड में लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है

By AWADHESH KUMAR | December 17, 2025 9:22 PM

किशनगंज शहर के लोहारपट्टी रोड में लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. आये दिन लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दरअसल लोहारपट्टी रोड में शहर में उक्त जगह पर सड़कों पर सब्जी मंडी लगाया जाता है. सुबह से ग्यारह बजे तक सब्जी मंडी लगाई जाती है. इस वजह से आए दिन सुबह ग्यारह बजे तक जाम की वजह से लोगो को दो चार होना पड़ता है. वाहनों को कई घंटों तक जाम में फंसा रहना पड़ता है लेकिन कोई निदान नहीं मिल पाता है. इसी सड़क से होकर कई स्कूल, गैस गोदाम के वाहन गुजरते है. साथ ही मोतीबाग व तेउसा जाना वाली महत्पूर्ण सड़क है. जाम की इस बढ़ती समस्या से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. लोगो का कहना है कि जब बगल में सब्जी मंदी है तो वहां बाजार के अंदर दुकान ना लगाकर रोड पर दुकान लगाई जाती है. स्थानीय लोगों ने जाम की समस्या के स्थायी निदान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है