36 घंटे बाद भी लापता मजदूर का नहीं मिला सुराग

लापता मजदूर का 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है.

By AWADHESH KUMAR | September 13, 2025 7:49 PM

पहाड़कट्टा अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के कृषि महाविद्यालय के बांध के निकट महानंदा नदी में लापता मजदूर का 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. एसडीआरएफ की टीम लगातार दूसरे दिन भी रेस्क्यू में जुटी रही, लेकिन महानंदा नदी में उफान रहने के कारण युवक को ढूंढ नहीं पाई. बता दें कि बीते शुक्रवार को ठाकुरगंज प्रखंड के खारुदह पंचायत अंतर्गत महेशपुर गांव निवासी मो सलीम (45 वर्ष) बड़े भाई आजाद एवं अन्य ग्रामीणों के साथ मवेशियों के चारा लाने के लिए नदी पार कर रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और नदी के बीच में ही अचानक गायब हो गया. सलीम के साथ नदी पार कर रहे लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह नदी के बीच गहराई में चले जाने में कारण बाहर नहीं निकाल सका. घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में शनिवार को भी लोगों की भीड़ जुटी रही. अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कनक लता एवं राजस्व अधिकारी मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में शनिवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम नदी में खोजबीन करना शुरू कर दिया, लेकिन शाम तक लापता मो सलीम का नदी में कोई सुराग नहीं मिल सका. सलीम पेशे से मजदूर था और पंजाब से दो महीने पहले ही घर लौटा था. इधर सलीम के परिजनों का रो-रो कर बुरा है और महेशपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है