महबूब आलम की गिरफ्तारी की एनआइए ने की पुष्टि
प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी को एनआइए ने शनिवार को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है
किशनगंज.
प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी को एनआइए ने शनिवार को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 2022 फुलवारीशरीफ आपराधिक साजिश मामले में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है. एनआइए की टीम उसे शनिवार को अपने साथ लेकर रवाना हो गई. एनआईए की टीम के द्वारा लगातार दो दिनों तक पूछताछ की गई. पूछताछ में कई बातें खुलकर सामने आई है जिसे गोपनीय रखा गया है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कटिहार जिले के हसनगंज क्षेत्र निवासी महबूब आलम उर्फ महबूब आलम नदवी को किशनगंज से पकड़ा गया. वह इस मामले में गिरफ्तार होने और आरोपपत्र दाखिल करने वाले 19वें आरोपित हैं, जिसे शुरू में स्थानीय पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ दर्ज किया था. मामला आरसी-31/2022/एनआईए/डीएलआई मामले में पीएफआई के सहयोगी गैरकानूनी और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. यह मामला शांति और सद्भाव के लिए हानिकारक गतिविधियों से संबंधित है. इसका उद्देश्य शांति को भंग करना था. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है की 11 जुलाई 2022 को अहमद पैलेस, फुलवारीशरीफ, पटना से जब्त किए गए उक्त दस्तावेज़ में बताया गया है कि आरोपित महबूब आलम पीएफआई की साजिश का हिस्सा था. एनआईए की जांच के अनुसार वह सह-आरोपियों के साथ मिलकर पीएफआई की भर्ती, प्रशिक्षण, बैठकों और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल था. उसने धन भी जुटाया था और सह-आरोपितों और पीएफआई कार्यकर्ताओं को प्रदान किया था. आईपीसी और यूए(पी) अधिनियम के तहत मामले की जांच जारी है. यहां बता दें की महमूद आलम नदवी को गुरुवार को हिरासत में लिया गया था जिससे एनआईए की टीम पूछताछ कर रही थी. वह किशनगंज में एक निजी विद्यालय में अप्रैल माह से शिक्षक का कार्य करता था. मार्च 2025 से किशनगंज में रह रहा था. वर्ष 2022 में फुलबाड़ी शरीफ में दर्ज हुए एक केस में उसका नाम सामने आया था. जिसके बाद केस को मामला एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके बाद एनआईए की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
