पति को फोन पर अलविदा कहकर फंदे से लटकी नव विवाहिता, मौत

पोठिया थाना क्षेत्र के चकलाहाट गुवाबाड़ी गांव की एक नवविवाहिता ने पति को फोन पर अलविदा कहने के बाद फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली

By AWADHESH KUMAR | May 9, 2025 9:44 PM

पहाड़कट्टा.

पोठिया थाना क्षेत्र के चकलाहाट गुवाबाड़ी गांव की एक नवविवाहिता ने पति को फोन पर अलविदा कहने के बाद फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. टीपीझाड़ी पंचायत के गुवाबाड़ी निवासी अजामूल हक की पत्नी हबीबा बेगम (25 वर्ष) का शव पुलिस ने गुरुवार की देर रात फांसी के फंदे से बरामद किया. हबीबा बेगम की शादी गांव के ही अजामूल हक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक पांच माह पूर्व हुई थी. मृतका के पति अजामूल हक वर्तमान में मुंबई में रहकर मजदूरी करता है. हबीबा बेगम अपने ससुर सिराजुद्दीन एवं सास रसीदा खातून के साथ सुसराल में रहती थी और पति-पत्नी का दाम्पत्य जीवन बेहतर चल रहा था. ईधर, गुरुवार की रात करीब 12 बजे मृतका हबीबा बेगम अपने पति अजामूल हक से फोन पर बातचीत के दौरान अलविदा मैं जा रही हूं बोलकर तथा अपने कमरे के दरवाजे को अंदर से लॉक कर रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटक गयी. जिसके बाद अजामूल हक पत्नी हबीबा को कई बार फोन करता रहा लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. जिसके बाद मुंबई से अजामूल ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी और लोग आनन-फानन में हबीबा के घर पहुंचे. लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला. जिसके बाद परिजन सहित ग्रामीणों ने घटना की सूचना पोठिया थाना को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष अंजय अमन देर रात मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़वाकर खुलवाया. दरवाजा खुलते ही सभी के पैरों तले जमीन खिसक गयी. दरसअल, हबीबा का पंखे की कड़ी से लटक रहा था. जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा शव को कब्जे में लेकर और मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है. चकलाहाट निवासी मृतका के पिता शाहिद अंसारी ने बताया कि बेटी ने खुदकुशी कर ली है. इसमें किसे दोषी ठहराऊ. इसलिए किसी प्रकार का केस-मुकदमा नहीं करना है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि घटना के संबंध में कोई आवेदन अबतक प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर अग्रोतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है