नवजात की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

हॉस्पिटल में बच्चे के जन्म लेने के बाद उसकी बिगड़ी हालत को देखते हुए बच्चे को सिलीगुड़ी ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. इस दौरान परिजनों ने ठाकुरगंज हॉस्पिटल में कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

By AWADHESH KUMAR | September 12, 2025 7:35 PM

ठाकुरगंज.हॉस्पिटल में बच्चे के जन्म लेने के बाद उसकी बिगड़ी हालत को देखते हुए बच्चे को सिलीगुड़ी ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. इस दौरान परिजनों ने ठाकुरगंज हॉस्पिटल में कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. घटना के बाबत बच्चे के पिता परवेज, मामा गुलाम रब्बानी और नाना पूर्व पंचायत समीति सदस्य शाहबुद्दीन ने आरोप लगाया कि ठाकुरगंज अस्पताल में उस समय तैनात चिकित्सक के लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है. जिसकी उन्होंने लिखित शिकायत सीएस व जिलाधिकारी से करके जांच की मांग की है. पीड़ित पिता ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह ठाकुरगंज अस्पताल में उनकी गभर्वती पत्नी को भर्ती कराया था. सुबह दो बजे उसकी पत्नी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था. उसके कुछ मिनटों बाद चिकित्सक जावेद ने कहा कि बच्चे के गले में मल जम गया है. इसे एमजीएम या सदर अस्पताल ले जाओ ताकि बेहतर इलाज हो सके. लेकिन सरकारी एंबुलेंस कर्मियो के हड़ताल के कारण एंबुलेंस उपलब्ध नही हो सका. एंबुलेंस मिलने में देरी होने के कारण चिकित्सक ने मस्तान चौक स्थित नियाज अस्पताल ले जाने को कहा. जैसे तैसे प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था करके हमलोग नियाज अस्पताल पहुंचे. जहां बच्चे की हालत नहीं सुधरने पर सिलीगुड़ी ले जाने को कहा गया. सिलीगुड़ी ले जाते-जाते बच्चे की मौत हो गई. वहीं ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अखलाकुर रहमान ने बताया कि उस समय तैनात चिकित्सक जावेद द्वारा बच्चे के गले में जमे मल को साफ करने की कोशिश की गई थी. बच्चे को बेहतर इलाज हेतू सही समय पर रेफर किया गया था. चिकित्सक द्वारा इलाज में कोई लापरवाही नही बरती गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है