इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, एसएसबी व नेपाल आर्म्स पुलिस ने की संयुक्त गश्त
Nepal Border: सुबह नेपाल आर्म्ड फोर्स के जवानों के साथ इंडो नेपाल सीमा स्थित कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में एसएसबी की 19 वीं बटालियन कुर्लीकोट कंपनी के जवानों व कुर्लीकोट थाना के पुलिस ने संयुक्त पेट्रोलिंग की.
मुख्य बातें
Nepal Border: किशनगंज. इंडो- नेपाल सीमा स्थित गलगलिया से सटे कुर्लीकोट थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार में 19 वाहिनी कुर्लीकोट कंपनी के अधिकारियों व नेपाल के आर्म्स पुलिस फोर्स के अधिकारी के द्वारा सीमा पर तस्करी व घुसपैठ रोकने के उद्देश्य से रविवार की सुबह पेट्रोलिंग की गयी. एसएसबी की से मिली जानकारी के अनुसार इंडो-नेपाल सीमा पर दोनों ओर से सीमा पर गश्त बढ़ा दी गयी है. सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान काफी चौकस नजर आ रहे हैं. उसी कड़ी में सीमा पर हर एक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के उद्देश्य से शनिवार की सुबह नेपाल आर्म्ड फोर्स के जवानों के साथ इंडो नेपाल सीमा स्थित कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में एसएसबी की 19 वीं बटालियन कुर्लीकोट कंपनी के जवानों व कुर्लीकोट थाना के पुलिस ने संयुक्त पेट्रोलिंग की.
सुबह से शाम तक चली पेट्रोलिंग
दोनों सीमाओं के बीच की सयुंक्त पैदल पेट्रोलिंग की जो शाम तक चली. संयुक्त गश्ती पेट्रोलिंग टीम ने नोमेंसलैंड पर मौजूद पीलरों का निरीक्षण किया. सरहद के पगडंडियों के रास्ते कोई नेपाली नागरिक भारत व भारतीय नागरिक नेपाल ना जा सके. इसके लिए भी किया क्योंकि लोगों को इस बात का डर सता रहा है. कुर्लीकोट थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के जवानों के बीच आपसी भाईचारा के साथ दोनों देशों के बीच हो रहे अवैध गतिविधियां तस्करी घुसपैठिए को रोकने के लिए की गई सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं .
पगडंडियों की भी निगहबानी
कुर्लीकोट थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा इसके अतिरिक्त आसपास के क्षेत्रों में भी एसएसबी और स्थानीय पुलिस की सहायता से पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी पगडंडियों की भी निगहबानी की जा रही है. सीमा की कड़ी निगरानी हो रही है जिससे की कोई आपराधिक तत्व हमारी सीमा पर घुसपैठ न कर सके. इस पेट्रोलिंग के दौरान सयुंक्त टीम ने नेपाल आर्म्स कुर्लीकोट थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार और 19वीं बटालियन कुर्लीकोट के इंचार्ज और जवान मौजूद थे. कहा जा रहा है कि इस प्रकार की संयुक्त गश्ती से सीमा के दोनों तरफ के तस्करों में डर पैदा होगा.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा
