मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं हो उपलब्ध: बीडीओ
मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं हो उपलब्ध: बीडीओ
ठाकुरगंज बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक आयोजित की गई. प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज में बैठक आयोजित की गयी . बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ठाकुरगंज अहमर अब्दाली ने की. इस दौरान क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और विभिन्न मदरसों के हेड मौलवियों ने भाग लिया. बैठक में पेयजल, शौचालय, बिजली, रैम्प, बैठने की व्यवस्था तथा छायादार स्थल जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष चर्चा की गई. बीडीओ अहमर अब्दाली ने उपस्थित सभी विद्यालय एवं मदरसा प्रमुखों से अपेक्षित सहयोग करने की अपील की. उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो. बैठक में बीईओ ठाकुरगंज अवधेश कुमार शर्मा भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
