विज्ञापनदता है – एनडीए की जीत का एमजीएम कालेज में मनाया गया जश्न

बिहार की जनता ने नीतीश व नरेंद्र मोदी के कार्यों पर जताया भरोसा : डा इच्छित

By AWADHESH KUMAR | November 15, 2025 8:01 PM

– बिहार की जनता ने नीतीश व नरेंद्र मोदी के कार्यों पर जताया भरोसा : डा इच्छित किशनगंज बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जश्न मनाया गया. एनडीए की इस ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार उत्सव मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई बांटी, भारत माता की जय के नारे लगाकर और पटाखे छोड़े. इस दौरान एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने कहा कि बिहार का यह जनादेश देश में विकास की राजनीति की जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व पर बिहार की जनता ने एक बार फिर अपना अटूट विश्वास प्रकट किया है. यह परिणाम दर्शाता है कि गरीबों, पिछड़ों, किसानों, युवाओं व महिलाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है. वहीं इस अवसर पर बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने कहा कि डबल इंजिन की सरकार पर लोगों ने विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के नेतृत्व में बिहार चुनाव मे अथक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और सीएम नीतीश कुमार के विकास पर बिहार की जनता ने विश्वास करते हुए बंपर मतदान किया और फिर से बिहार मे एनडीए की सरकार बनने जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में एनडीए को जो परिणाम मिला है, स्वर्ण अक्षरों में इतिहास लिखा जाएगा. इस अवसर पर रेड क्रॉस सचिव मिक्की साहा, कौशल झा, कौशल आनंद, गगनदीप सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है