एनडीए की भारी मतों से होगी जीत: शाहनवाज

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का किशनगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया

By AWADHESH KUMAR | September 7, 2025 7:18 PM

किशनगंज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का किशनगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. रविवार को बागडोगरा से पूर्णिया जाने के क्रम में एनएच स्थित स्थानीय फरिंग गौला चेकपोस्ट के पास भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार के द्बारा जीएसटी के स्लैब में बदलाव आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि सीमांचल में ठाकुरगंज से अररिया रेल लाइन एवं पूर्णिया एयरपोर्ट सुचारू रूप से स्थानीय नागरिकों के लिए आगामी पंद्रह सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्बारा शुभ आरंभ होगा. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बहुमत से जीत होगी और फिर एनडीए की सरकार बनेगी. इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, हरिराम अग्रवाल, ज्योति कुमार सोनु, मो अमानुल्लाह, प्राण कृष्ण चौहान, भाजपा नेत्री स्वीटी सिंह, मीडिया प्रभारी सुबोध माहेश्वरी, जिला प्रवक्ता राजेश गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौतम चंद्रवंशी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष रवि चौधरी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है