ग्रामीण चिकित्सक पर जानलेवा हमला
ठाकुरगंज के पावरहाउस इलाके में ग्रामीण चिकित्सक को अज्ञात हमलावर द्वारा चाकू से हमला करके जान से मारने की कोशिश किया गया
ठाकुरगंज ठाकुरगंज के पावरहाउस इलाके में ग्रामीण चिकित्सक को अज्ञात हमलावर द्वारा चाकू से हमला करके जान से मारने की कोशिश किया गया. इसके मामले को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित झोला छाप डॉक्टर मो रफीक आलम चुरली पंचायत के डांगी बाड़ी निवासी है. इस मामले में उनके पुत्र इरफान अली के लिखित शिकायत पर ठाकुरगंज पुलिस टीम ने मामला दर्ज किया है और पीड़ित का फर्द बयान लेने सिलीगुड़ी बंगाल गई है, जहा उसका इलाज चल रहा है. अपने आवेदन में इरफान अली ने बताया है कि उनके पिता प्रत्येक दिन की भांति डा अब्दुल कलाम चौक स्थित दुकान खोलने रविवार सुबह अपने बाइक से गए थे. जहां पूर्व से घात लगाए बैठे एक अज्ञात हमलावर ने उनके नाक पर मुक्का मार के नीचे गिराते हुए उनके पेट के बायी ओर चाकू से हमला कर दिया. जिससे बुरी तरह घायल हो गए. लेकिन हमलावर का विरोध जताते हुए उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. जिससे घबराकर हमलावर फरार हो गया. जैसे तैसे मेरे पिता घर आए और बेसुध हो गए. इसके बाद इलाज हेतू ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतू सिलीगुड़ी रेफर किया गया. ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि घायल रफीक आलम के पुत्र की लिखित शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुटी हुई है. एक टीम को घायल का फर्द बयान लेने हेतू सिलीगुड़ी भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
