शहर में नगर प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा
शहर में नगर परिषद टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत मंगलवार से कर दी है.
किशनगंज. शहर में नगर परिषद टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत मंगलवार से कर दी है. सुबह सवेरे नगर परिषद की टीम डेमार्केट सब्जी मंडी पहुंची. डेमार्केट गांधी चौक, भगतटोली रोड होते चूड़ीपट्टी हाट तक अवैध कब्जा हटाया गया. डेमार्केट सब्जी मंडी के पास दुकानों को हटवाया गया. मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती के साथ अवैध रूप से अतिक्रमित जमीन को खाली करवाया गया. जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क के दोनों किनारे स्थित अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कब्जा हटया गया. इस दौरान डेमार्केट से अस्पताल रोड के बीच अनाधिकृत रूप से दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकान संचालकों के विरुद्ध जुर्माना भी लगाया गया. अतिक्रमण अभियान में लगे अधिकारी ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि दोबारा अतिक्रमण करने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा. शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने व शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि शहर में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या और सड़क चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा. इस दौरान प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट राजस्व अधिकारी गंगा राम टुडू, स्वक्षता पदाधिकारी स्वरूपम राज, किशोर कुमार राय, कमलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
