स्काउट गाइड के प्रशिक्षकों की मासिक बैठक

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार भारत स्काउट और गाइड मातृ मंदिर किशनगंज कार्यालय के प्रांगण में स्काउट और गाइड प्रशिक्षकों की मासिक बैठक जिला सचिव मो अबू रेहान की अध्यक्षता में की गयी.

By AWADHESH KUMAR | April 26, 2025 8:29 PM

किशनगंज.बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार भारत स्काउट और गाइड मातृ मंदिर किशनगंज कार्यालय के प्रांगण में स्काउट और गाइड प्रशिक्षकों की मासिक बैठक जिला सचिव मो अबू रेहान की अध्यक्षता में की गयी. जहां स्काउट गाइड पार्थना के साथ बैठक की शुरुवात की गयी. वहीं बैठक में परीक्षण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने सहित विद्यालयों का शत प्रतिशत दल पंजीयन राज्य मुख्यालय में जमा करवाने सहित अन्य कई विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. वहीं मौक़े पर जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता के द्वारा सभी प्रशिक्षकों को तीन दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कराये जाने की बात मौक़े पर कही गयी. बैठक में मुख्य रुप से जिला सचिव मो अबू रेहान, जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता, जिला कॉउंसलर देवाशीष चटर्जी, जिला प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह, गाइड सीमा कुमारी, अफ़रोजी प्रवीण, सोनी कुमारी, सरिता कुमारी, जूही सिन्हा सहित अन्य स्काउट और गाइड के कैडेट्स मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है