एससी-एसटी व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मासिक बैठक आयोजित
बैठक में प्रखंड बहादुरगंज स्थित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य तथा प्रखंड पोठिया में बहु-उद्देश्यीय भवन निर्माण में आ रही समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई
किशनगंज जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण तथा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी ने संचालित योजनाओं एवं संस्थानों की अद्यतन स्थिति से संबद्ध प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.आवासीय विद्यालय, छात्रावास, सामुदायिक भवन तथा विकास मित्र के रिक्त पदों पर नियोजन की प्रगति से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई. बैठक में प्रखंड बहादुरगंज स्थित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य तथा प्रखंड पोठिया में बहु-उद्देश्यीय भवन निर्माण में आ रही समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई एवं त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए. डीएम के द्वारा अम्बेडकर कल्याण छात्रावास, डे मार्केट, किशनगंज में नामांकित छात्रों की अपेक्षाकृत कम संख्या को देखते हुए, अधिक से अधिक पात्र छात्रों से आवेदन प्राप्त कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
