विधायक ने किया चेंगा नदी के कटाव क्षेत्र का निरीक्षण

प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली विभिन्न नदियों से होने वाले कटाव से प्रतिवर्ष सैकड़ों एकड़ भूमि नदी के गर्भ में समाने को लेकर चिंतित नवनिर्वाचित विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को पथरिया पंचायत के अंतर्गत चेंगा नदी कटाव प्रभावित इलाकों का गहन निरीक्षण किया

By AWADHESH KUMAR | November 25, 2025 11:53 PM

ठाकुरगंज.

प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली विभिन्न नदियों से होने वाले कटाव से प्रतिवर्ष सैकड़ों एकड़ भूमि नदी के गर्भ में समाने को लेकर चिंतित नवनिर्वाचित विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को पथरिया पंचायत के अंतर्गत चेंगा नदी कटाव प्रभावित इलाकों का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से खूंटामनी पुल से खूनियाभिट्ठा होते हुए बिशनीपुर आदिवासी टोला तक फैले कटावग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया और जल्द ही इस समस्या के निवारण के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि चेंगा नदी लगातार अपना स्वरूप बदलते हुए खेतों, घरों और बस्तियों को निगल रही है, जिससे सैकड़ों परिवार असुरक्षा और भय के माहौल में जीने को विवश है. इस दौरान विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि यदि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने समय रहते इस दिशा में ठोस कदम उठाए होते, तो आज खूंटामनी, खूनियाभिट्ठा और बिशनीपुर आदिवासी टोला जैसे गांव कटाव की चपेट में आने से बच सकते थे. उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी स्थिति में ग्रामीणों को निराश नहीं होने दिया जाएगा. चेंगा नदी के किनारे कटाव रोकने के लिए तटीय सुरक्षा कार्य, पत्थर पिचिंग, स्पर निर्माण और तटबंध मजबूत करने जैसे उपाय जल्द शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि लोगों के घर, खेत और आजीविका को नदी के प्रकोप से बचाया जाए. विधायक के आश्वासन से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि वर्षों से लंबित यह समस्या जल्द ही समाधान की ओर बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है