मंत्री ने विकास मित्रों के साथ किया संवाद

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम की अध्यक्षता में गुरूवार को जिले के सभी विकास मित्रों के साथ खेल भवन में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 8:35 PM

किशनगंज.बिहार महादलित विकास मिशन कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम की अध्यक्षता में गुरूवार को जिले के सभी विकास मित्रों के साथ खेल भवन में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों के सभी योग्य परिवारों को आवास प्लस सर्वेक्षण की निर्धारित तिथि 18 से 28 फरवरी तक सर्वेक्षण कार्य किया जाना है. साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कोई योग्य परिवारों के व्यक्ति इस विशेष सर्वेक्षण कार्य में नहीं छुटे, इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा. मंत्री द्वारा कल्याण विभागीय योजनाओं के बारे में विकास मित्रों को अवगत कराया गया. इसी क्रम में मंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ जिला अतिथि गृह में समीक्षा बैठक भी की गई. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है