वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 327 ई पर शीतल नगर में तेज रफ्तार वाहन ने मंगलवार को देर शाम को एक व्यक्ति को रौंद दिया

By AWADHESH KUMAR | November 26, 2025 9:56 PM

कोचाधामन कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 327 ई पर शीतल नगर में तेज रफ्तार वाहन ने मंगलवार को देर शाम को एक व्यक्ति को रौंद दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वह रोड क्रोसिंग कर रहा था.मृतक की पहचान सुभाष लाल बसाक (52वर्ष)कोचाधामन थाना क्षेत्र के चोपड़ा बखारी निवासी के रूप में हुई है. घटना के बाद लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने आग जनी कर विरोध जताया और कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह सदल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा को संभाला और लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया. घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. सुभाष लाल बसाक शीतल नगर में फास्ट फूड का दुकान चलाता था.मंगलवार की देर शाम वह दुकान बंद कर के कचरा फेंकने के लिए सड़क क्रोसिंग कर रहा था कि इस दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि शीतल नगर में बार- बार हादसे होते रहता है अब तक कई लोग सड़क दुघर्टना के शिकार हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है