महबूब बनें राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष

राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल की अध्यक्षता में बुधवार को पोठिया प्रखंड के गोरीहाट में एक समारोह का आयोजन किया गया

By AWADHESH KUMAR | September 10, 2025 6:57 PM

पहाड़कट्टा राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल की अध्यक्षता में बुधवार को पोठिया प्रखंड के गोरीहाट में एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पोठिया प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मो महबूब आलम को मनोनित किया है. आयोजित समारोह में दर्जनों कार्यकर्ता सहित स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए. इस अवसर पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल ने कहा कि बिहार में बदलाव की ब्यार बह रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गंठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में यह मांग उठी कि मुस्लिम बहुल किशनगंज जिला के किशनगंज विधानसभा सीट अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कोटे से सीट दिया जाये और राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल को उम्मीदवार बनाया जाय. आयोजित समारोह में गोरीहाट निवासी महबूब आलम को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मनोनीत करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया. जिला अध्यक्ष फरहान आलम ने संयुक्त रूप से मनोनित प्रखंड अध्यक्ष को मालार्पण कर महबूब आलम का स्वागत किया. इससें पहले दोनों राजद नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय लोगों से चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है