मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को ले बैठक आयोजित

मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को ले बैठक आयोजित

By AWADHESH KUMAR | July 1, 2025 12:03 AM

कोचाधामन. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कोचाधामन में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को लेकर बीडीओ श्रीराम पासवान ने जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों के साथ बैठक किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य बीएलओ के द्वारा किया जा रहा है.इस कार्य के सफल क्रियान्वयन में पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं कर्मी गण अपेक्षित सहयोग करेंगे.26 जुलाई तक पुनरीक्षण का कार्य पूरा किया जाना है.उन्होंने कहा कि इसे लेकर घर गांव समाज में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है इससे लोगों में जो भ्रम है वह दूर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मतदाता को प्रपत्र भरना है और उसमें से चिन्हित एक दस्तावेज को संलग्न करना है इसमें उहापोह जैसी कोई बात नहीं है. बैठक में उप प्रमुख समदानी बेगम भारती,मुखिया, मो अबू नसर, शाहबाज आलम, अबू सलमान,नसीम अख्तर अंसारी,शफीर आलम, सरफराज राही समेत कई पंचायतों के मुखिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है